एसडी स्कूल ककराला में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन
-प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ककराला के एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दिनभर चली इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह बना रहा। विद्यार्थियों ने दौड़, गेंद संतुलन, मेंढ़क कूद तथा नींबू-चम्मच दौड़ की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों मंे टीम भावना पैदा करने सहित आत्मविश्वास और खेल भावना जागृत करना रहा। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को चेयरमैन जगदेव यादव, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश यादव, सीईओ आरएस यादव, कोऑर्डिनेटर स्नेहलता यादव, बिंदु, प्रियंका ने पारितोषिक वितरित किया।
कनीना-एसडी स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थी।
