जिले में विशेष प्रचार अभियान का हुआ आगाज

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल

पलवल| हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है, जोकि 31 जुलाई तक जारी रहेगा। विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में व उपायुक्त पलवल नेहा सिंह के मार्गदर्शन में एक माह तक चलने वाले इस विशेष प्रचार अभियान के माध्यम से जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए नागरिकों को लोक गायन शैली में सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। 

 विशेष प्रचार अभियान के संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के सफलतम साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पलवल जिला के सभी खंडों क्रमश: पलवल, होडल, हथीन, हसनपुर, बडौली व पृथला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागीय तथा सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर एक गांव में प्रभावी रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर रोज होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सेवा-सुविधाओं, नीतियों व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करके जागरूक करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक पहुंचाना ही विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान सभी भजन पार्टी गांव में मुनादी करवाकर गांव या कस्बे व शहरों के लोगों को एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित करके उसमें विधायक या विधायक प्रतिनिधि, पार्षद, नम्बरदार, सरपंच, ग्राम सचिव के अलावा गांव व शहरों के मौजिज व्यक्तियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगी। उन्होंने कहा कि भजन पार्टियों द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिदिन सायंकाल को कम से कम तीन घंटे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलाई माह का शैड्यूल निर्धारित करते हुए अभियान को सफल बनाने में विभाग अपना दायित्व पूरी सजगता व सतर्कता के साथ निभा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *