पुरानी तहसील नूंह में आज आयोजित होगा विशेष कैंप

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी के निर्देश पर तहसील नूंह में कल 25 सितंबर को विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से ये विशेष कैंप आयोजित करने बारे निर्देश दिए थे, ताकि राजस्व के मामलों को जल्द निपटाना, पारदर्शिता बढ़ाना और आम नागरिकों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने हलकों में विशेष कैंप की जानकारी मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाएं और इस कार्रवाई को रोजनामचा में दर्ज करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, लंबित इंतकालों को उसी दिन तैयार कर फैसले हेतु समक्ष अधिकारी को प्रस्तुत किया जाए ताकि मौके पर ही निर्णय हो सके। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे कैंप के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें।