जहां संवेदना बने व्यवस्था, वही समाज होता है श्रेष्ठ

0

-फरीदाबाद में “मुक्ति पथ” का शुभारंभ
-फरीदाबाद में बना पहला सीएनजी आधारित पशु श्मशान घाट, पूरे देश के लिए प्रेरणा बनेगा मॉडल: विपुल गोयल
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। फरीदाबाद के खेड़ी पुल के समीप पालतू एवं बेसहारा पशुओं के सम्मानजनक अंतिम संस्कार हेतु आधुनिक सीएनजी (CNG) आधारित श्मशान घाट “मुक्ति पथ” का उद्घाटन हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल द्वारा किया गया। यह सुविधा शहर में पशु कल्याण, संवेदनशीलता और आधुनिक प्रबंधन का अनोखा संगम प्रस्तुत करती है।

कैबिनेट विपुल गोयल ने कहा कि दया, करुणा और सहयोग जैसे मूल्य ही किसी समाज को श्रेष्ठ बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर हर जीव का समान अधिकार है और फरीदाबाद में स्थापित यह आधुनिक श्मशान घाट मानवता एवं सभ्यता के उच्च आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि यह केवल एक अवसंरचना परियोजना नहीं, बल्कि सामाजिक मूल्यों, सम्मान, संवेदना और करुणा का सशक्त संदेश है।

उन्होंने कहा कि “मुक्ति पथ” की स्थापना फरीदाबाद को एक मानव-केन्द्रित और पशु हितैषी शहर के रूप में नई पहचान प्रदान करेगी। उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम, परियोजना से जुड़े अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि सामूहिक सहयोग एवं संवेदनशीलता से ही यह पहल सफल हो पाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह श्मशान घाट आने वाले समय में पशु कल्याण, स्वच्छता और शहरी संवेदनशीलता का एक आदर्श मॉडल बनेगा तथा पूरे देश को प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *