गुरूनानक देव जी के प्रकाशपर्व पर गुरूद्वारा महावीर नगर में शब्द कीर्तन का आयोजन

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। गुरूद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में गुरूनानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तों जिसमें मुख्य रूप से सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंगला,सेविका भागवती देवी, सीमा शर्मा, सुमन अरोड़ा, सुनीता सैनी, कुमकुम वर्मा, बीना देवी, रानी शर्मा, मोना शर्मा, लक्ष्मी,सोनू शर्मा, चरण सिंह सैनी, योगेश चावला, पिंटू सैनी, राजेश तनेजा, हरिकिशन अरोड़ा, सौरभ हसीजा, पदम सैनी, टीटू मटके वाला, प्रेमवीर सिंह राहत,पडित धीरज शास्त्री,कमल नन्द्राजोग, विक्की नलवा ने सुखमणी साहब के पाठ में भाग लेकर गुरूद्वारे में माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर वाहे गुरू जी का खालसा,वाहे गुरू जी फतह और बोले सोनिहाल के धार्मिक नारो से पूरे महावीर नगर का वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान)व पंकज सिंगला ने कहा कि  गुरू नानक देव जी ने अपने पूरे जीवन में  शांति, सामाजिक न्याय, समानता और सौहार्द का संदेश समाज को दिया था। उन्होनें कहा कि गुरू नानक देव जी मानवता से संबधित थे और अन्याय के विरूद्व लडऩे में उनकी शिक्षा हमें प्रेरणा देती है। उन्होनें लोगों से आग्रह किया कि वे गुरू नानक देव जी के उच्च विचारों का अनुसरण करें।

गुरूनानक देव जी के प्रकाशपर्व पर गुरूद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में भक्तों के लिए लंगर का प्रसाद बनाते टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान),टीटू मटके वाला व अन्य
गुरूनानक देव जी के प्रकाशपर्व पर गुरूद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंगला को सम्मानित करते टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान),टीटू मटके वाला व अन्य

देव जी के प्रकाशपर्व पर गुरूद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान),टीटू मटके वाला व अन्य शब्द कीर्तन सुनते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *