जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलिका में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की टीम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनीश कुमारी ने की और उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर जल के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है इसलिए हमें जल का सदुपयोग करना चाहिए। खंड समन्वयक मंजू रानी ने बताया कि जल जीवन मिशन केंद्र व राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके तहत प्रत्येक घर में पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराना है और हर घर को नल के माध्यम से जल देना है । पानी का उतना ही प्रयोग करना चाहिए जितना की हमें जरूरत है ह । उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर शुद्ध जल केवल 3% ही बचा हुआ है इसका सदुपयोग करना चाहिए ।
खंड समन्वयक संजय कुमार ने बच्चों को पानी की गुणवत्ता जांच करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे एफटीके किट के माध्यम से अपने पानी की स्वयं जांच कर सकते हैं । इस मौके पर अध्यापिका सविता देवी ,अनीता देवी, मीनू,अशोक कुमार, जगदीश ,राजेश कुमार ,सुभाष चंद्र उपस्थित थे।