एसडी स्कूल में हुआ विज्ञान प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता का आयोजन

0

-छात्रा दिव्या की टीम प्रथम व अनविशा की रही दूसरे स्थान पर
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना |  एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में सोमवार को विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को चार समूहों में बांटा गया था। प्रत्येक समूह में 6-6 विद्यार्थी शामिल थे। प्रतियोगिता का संचालन विज्ञान अध्यापिका नीता, राजबाला, अनिता ,संदीप कुमार व मनोज कुमार ने किया। चार चरणों में चली इस स्पर्धा में बहुविकल्पीय प्रश्नों को रखा गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में सभी समूहों के बीच मुकाबला रहा। अन्तिम चरण में दर्शाए गए चित्र के आधार पर प्रश्न पूछे गए जिसमें दिव्या-आरवी की टीम ने बढ़त बनाई। अंकों के आधार पर टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया। जिसमें दिव्या की टीम ने प्रथम अनविशा की टीम ने द्वितीय व मानशी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतियोगिता सिर्फ हार-जीत के लिए नहीं बल्कि अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने के लिए होती है। इस अवसर पर कोर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका, बिन्दु उपस्थित थे।
कनीना-विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते चेयरमैन जगदेव यादव। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *