विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मॉडर्न मदर्स प्राइड स्कूल में शनिवार को विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एफएलएन को-ऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया, बच्चों से उनके प्रोजेक्ट्स से संबंधित प्रश्न पूछे तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सोच और प्रस्तुति की सराहना करते हुए ऐसे शैक्षणिक आयोजनों को अत्यंत उपयोगी बताया।
विद्यालय की संचालिका ममता कौशिक ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, तार्किक सोच एवं व्यावहारिक ज्ञान का विकास होता है।
इस प्रदर्शनी में विज्ञान अध्यापिका सोनिया शर्मा एवं सामाजिक विज्ञान अध्यापिका कविता कटारिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अनेक आकर्षक एवं उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार किया गया देसी मॉडल “मिर्ची कटिंग मशीन” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे आगंतुकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
