नल्हड़ रोड स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज होगा सैंड आर्ट शो
– विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि विकसित करना सैंड आर्ट शो का मुख्य उद्देश्य : मुकेश कुमार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नल्हड़ रोड स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सैंड आर्ट शो का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी रेत के माध्यम से विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक विषयों पर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करेंगे।
प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने बताया कि सैंड आर्ट शो का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि विकसित करना, उनकी कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करना तथा नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है। इस दौरान विद्यार्थी रेत से बनी आकृतियों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, सामाजिक सद्भाव जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी देंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं।
सैंड आर्ट शो को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और विद्यालय परिसर में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
