वीर बाल दिवस-2025 पर सैंड आर्ट शो व जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित

0

-सैंड आर्ट के माध्यम से साहिबजादों की शहादत व वीरता का प्रभावशाली चित्रण
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा कला एवं संस्कृति विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बस स्टैंड के नजदीक स्थित सामुदायिक केंद्र बाल भवन में वीर बाल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में सैंड आर्ट शो एवं जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैंड आर्टिस्ट मनीषा स्वर्णकार ने अपनी उत्कृष्ट कला के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों – अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की शहादत, मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध उनके अदम्य साहस तथा धर्म व मानवता की रक्षा हेतु दिए गए बलिदान को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

रेत कला की प्रत्येक प्रस्तुति में इतिहास, शौर्य और प्रेरणा का संदेश समाहित रहा, जिसने विद्यार्थियों को गहराई से प्रभावित किया। गुरु के साहिबजादों के बलिदान, शौर्य और वीरता का सजीव चित्रण सैंड आर्ट के माध्यम से कैमरे और स्क्रीन पर लगभग 40 मिनट तक दिखाया गया। इस दौरान बैकग्राउंड में वीर साहिबजादों की गाथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने इस प्रस्तुति के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह एवं उनके चारों साहिबजादों की वीरता और त्याग को नजदीक से जाना।

सैंड आर्टिस्ट मनीषा स्वर्णकार ने प्रस्तुति के उपरांत बताया कि सैंड आर्ट एक प्रेरणादायक कला है, जिसे उन्होंने पारंपरिक रंगोली के ज्ञान और दृढ़ संकल्प से प्राप्त बुनियादी कौशल के साथ शुरू किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने आईआईटी मुंबई से मास्टर ऑफ डिजाइन की डिग्री प्राप्त की है। इस कला को उन्होंने चुनौती और जुनून के रूप में अपनाया, जिसे आज व्यापक सराहना मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस शो के लिए एनएसबी द्वारा स्क्रिप्ट और संगीत तैयार किया गया, जिसके बाद कलाकारों ने अभ्यास कर इसे अंतिम रूप दिया। हरियाणा सरकार के सहयोग से इसका प्रदर्शन अब पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य वीर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान और वीरता को रचनात्मक कला के माध्यम से नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सैंड आर्टिस्ट मनीषा स्वर्णकार ने सैंड आर्ट के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों की शहादत और मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध उनके अदम्य साहस को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से चित्रों में उकेरा। यह प्रस्तुति निःसंदेह बच्चों को शिक्षा देने और प्रेरित करने वाली रही। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि विकसित करना, उनकी रचनात्मकता व कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करना तथा नवाचार की भावना को सुदृढ़ करना है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ते हैं।

जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक ने सैंड आर्ट को बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए एक नई और रोचक कला थी। इससे बच्चों ने न केवल सैंड आर्ट का प्रदर्शन देखा, बल्कि गुरु गोबिंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों के वीर इतिहास के बारे में भी जाना। कार्यक्रम के दौरान साहिबजादों की वीरगाथा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं अध्यापक दिनेश गोयल द्वारा की गईं, जिनमें प्राध्यापक जितेंद्र एवं अन्य स्टाफ ने सहयोग दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा एवं सैंड आर्टिस्ट मनीषा स्वरंकर को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नूह शिव कुमार, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जितेंद्र सिंह, प्राचार्य प्रदीप, कॉर्डिनेशन टीम सदस्य दिनेश गोयल और ओम सिंह, जूरी सदस्य निशा बघेल, सविता रता, रेखा गोगिया, जितेंद्र जैन, मंजीत कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार, सतपाल, त्रिलोक सिंह , अंजली बंसल, दीपक माथुर सहित प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

इस कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी एवं संस्कृत भाषाओं में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अंग्रेजी भाषा में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह 2 की गुलफाम प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की ईशा रानी द्वितीय, हिंदी भाषा में पीएम श्री स्कूल इंद्री की रिंकी प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगनवा की छात्रा सुमन द्वितीय, पंजाबी भाषा में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू की छात्रा जसप्रीत कौर प्रथम , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकेड़ा की छात्रा शहरीन द्वितीय, संस्कृत भाषा में पीएम श्री स्कूल इंद्री की छात्रा संजना प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उजीना का छात्र मनीष द्वितीय रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *