संत एक बिरादरी का नहीं होता: सत्यवान शेरा

City24news@प्रीति सिंघल
सोनीपत | आज शिरोमणि संत श्री गुरु महाराज रविदास जी के 647 वे जन्म उत्सव पर भाजपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव सत्यावान शेरा का गांव मतलोड़ा, अदियाना, अटावला, सींख, कुराना, लाखू बुआना, पुठर, डीडवाडी, नो्ल्था में कीर्तन व गुरु भंडारे में जाना हुआ वह समाज का अपने प्रति प्रेम देख सत्यावान शेरा ने कहा की गुरु रविदास महाराज वह 36 बिरादरी के हैं संत एक बिरादरी का नहीं होता गुरु रविदास जी महाराज ने सारे प्रवचनों में से एक प्रवचन कहकर समाज को संदेश दिया था मन चंगा तो कटौती में गंगा संदेश दिया के आपका मन साफ है तो आप जीवन में हर पुण्य कमा लेंगे अगर आपका मन ही साफ नहीं है तो आप कितना ही गंगा स्नान कर ले आपका तन साफ हो सकता है पर कर्म नहीं धूल नहीं सकता सत्यावान शेरा ने बड़े बुजुर्गों को कहा कि आप समाज को ऐसी तरह जागरूक करते रहें और मंदिरों में गुरु महाराज की जयंती ऐसे ही मनाते रहे और युवाओं को कहा कि आप लोग नशे से दूर रहें और मन लगाकर पड़े और आगे बढ़े। इस अवसर पर भाजपा नेता सत्यावान शेरा के साथ डॉक्टर संदीप कौशिक सुमित शर्मा, दीपक शेरा,नवीश अग्रवाल,बंटू कश्यप आदि उपस्थित रहे।