भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ की सड़क, बनने के दो दिन बाद टूटी

0

ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| लोक निर्माण विभाग द्वारा पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछौर में करीब 6 करोड़ की लगता बनाई जा रही सड़क निर्माण के दूसरे दिन ही टूटने लगी। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार व कर्मचारी गोलमोल जवाब देकर बात टालने में लगे हुए हैं। लोगों का कहना है सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। मानकों की अनदेखी कर किए जा रहे कार्य से ग्रामीणों में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने नूंह जिला उपयुक्त सहित सीएम विजिलेंस से सड़क निर्माण कार्य में लगाई जा रही सामग्री की जांच कराने की मांग की है। गांव बिछौर निवासी डॉक्टर असफाक खान, हकमुद्दीन,तपन कुमार, ईसा,शीशराम, प्रकाश ,राहुल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव बिछौर और नीमका से ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा गुजरती है। जिस मार्ग से परिक्रमा गुजरती है,वह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस मार्ग की दुर्दशा बदलने के लिए पिछले वर्ष करीब 6 करोड़ रुपए सरकार से मंजूर हुए थे। लेकिन इस निर्माण कार्य में काफी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। ठेकेदार विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। आरएमसी सड़क में घटिया सामग्री लगाने के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। आरएमसी के नीचे मिट्टी युक्त जीएसपी(कंक्रीट) डालने के कारण दो दिन पहले बना रोड नीचे धस गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अभी तो रोड़ का निर्माण कार्य पूरा भी नही हुआ है। अगर अभी से रोड टूटने लगा है तो आगे कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार आपस में मिलीभगत कर सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि सड़क बनने से पहले टूट रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से करोड़ों को सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जितेंद्र का कहना है कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कहीं से सड़क टूटी है तो उसे दोबारा से बनवाया जाएगा। सड़क कैसे टूटी उसकी भी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *