उपमंडल फिरोजपुर झिरका में एसडीएम लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय में उपमंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान एसडीएम ने निर्देश दिए कि स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को यातायात नियमों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर बनी वाइट पट्टियों, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, गति सीमा, यातायात संकेत चिह्नों और सुरक्षित सड़क पार करने के नियमों का सही अर्थ बच्चों को समझाना बेहद आवश्यक है, ताकि वे अनुशासित और सुरक्षित रूप से सड़क का प्रयोग कर सकें।
एसडीएम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खेलकूद एवं शैक्षणिक संस्थानों के आसपास यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों पर रिफ्लेक्टिड टेप लगाने के अभियान को तेज किया जाए। परिवहन विभाग और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी व्यावसायिक वाहनों, स्कूल बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों तथा भारी वाहनों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे विशेषकर रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) से जुड़े मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसडीएम ने कहा कि हाईवे पर अवैध पार्किंग, अवैध कट तथा नियमों के विपरीत संचालित ढाबों के कारण सड़क सुरक्षा प्रभावित होती है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि एनएचआईए के साथ समन्वय स्थापित कर हाईवे पर अवैध पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर हटाया जाए, अवैध कट बंद कराए जाएं तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले ढाबों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कराया जाए।
पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमित रूप से चालान काटे जाएं। ओवरलोड डंपरों के संचालन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए ओवरलोड डंपरों को रोकने के लिए नियमित नाकाबंदी कर कड़ी निगरानी रखी जाए।
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि आम नागरिकों और वाहन चालकों के लिए सुरक्षित यातायात वातावरण तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर बैठक में डीएसपी आजयब सिंह, नायब तहसीलदार रवि कुमार, बीडीपीओ झिरका एवं नगीना, एसडीओ डीएचबीवीएन, एसएचओ ट्रैफिक, एनएचआईए मैनेजर तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करने और दिए गए निर्देशों का प्रभावी पालन करने का भरोसा दिलाया।
