सेंसस असेसमेंट 2.0की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन 

0

-60% स्कूलों को सी से बी कैटेगरी में लेकर जाना मुख्य उद्देश्य : डॉ कुसुम मलिक
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजपुर झिरका चरण देव की अध्यक्षता में सेंसस एसेसमेंट 2.0 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 10 सीआरसी के दूसरी और तीसरी कक्षा को पढ़ाने वाले 75 अध्यापकों ने भाग लिया। जिला बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान समन्वयक कुसुम मलिक ने सभी के साथ योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की और उनको उनके टारगेट के बारे में पूछा गया । उन्होंने कहा कि सभी योजना बनाकर कक्षा दूसरी के बच्चों को वर्ण पहचान ,शब्द पठन ,वाक्य पठन ,99 तक की गिनतियां की पहचान और सिंगल डिजिट का जमा और घटा 22 दिसंबर तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें ।इसी प्रकार से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 45 शब्द प्रति मिनट ओरल रीडिंग फ्लुएन्सी और डबल डिजिट का जमा और घटा करवाना सुनिश्चित करें। यदि हमारे विद्यालयों के 55% बच्चे इन कॉम्पिटेंसी में एक्सीलेंट हो जाएंगे तो हमारे सभी स्कूल बी कैटेगरी में आ जाएंगे । इस मौके पर चरण देव ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन जीरो पीरियड में बच्चों पर समूह बनाकर कार्य करें और स्कूलों को लर्निंग लेवल आउटकम में सुधार करें । इस मौके पर ब्लॉक के बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान के नोडल अधिकारी पवन पूनिया, रजनीश पीरामल फाउंडेशन से चंदन वर्मा ,अब्दुल कादिर, एबीआरसी सुरेंद्र ,भूपेंद्र ,सीमा ,बीआरपी संजय शेखावत और सभी स्कूलों के एच टी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *