बाबा लाल गिरी की 50वीं स्मृति में एक जनवरी को होगा धार्मिक मेले का आयोजन

0

– खेलकूद प्रतियोगिता,रात्री जागरण सहित भंडारे की रहेगी व्यवस्था
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना के राजकीय महाविद्यालय के समीप स्थित ‘लाल गिरी आश्रम’ प्रांगण में बाबा लाल गिरी महाराज की 50वीं स्मृति में आगामी 1 जनवरी को पौष मास की त्रयोदशी के दिन धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जारी हैं। जगमाल सिंह बोहरा व मोहन सिंह ने बताया कि आगामी 1 जनवरी को आयोजित होने वाले इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता, रात्रि जागरण व भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। 31 दिसंबर को रात्री आयोजित जागरण में तनु-मनु खरखोदा की टीम धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देगी। 1 जनवरी सुबह हवन के बाद भंडारे व खेलकूद का आयोजन होगा। वृधो की दौड़, लड़के एवं लड़कियों की दौड़ तथा कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 61 हजार तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बताया कि मेले में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश कनीनवाल, राकेश यादव, अतर लाल सुमित यादव सरपंच व विनय यादव एडवोकेट उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतिवर्ष धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर पार्षद नितेष गुप्ता, सत्यवीर सिंह, सुनील ठेकेदार, विजयपाल, पंकज, प्रदीप कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *