रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने नूंह में किया परिचित अभ्यास,कानून-व्यवस्था बनाए रखने के पर जोर।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार को नूंह शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की 194 बटालियन की एक प्लाटून ने परिचित अभ्यास की शुरुआत की । यह अभ्यास 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा । अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से आई इस प्लाटून का नेतृत्व सहायक कमांडेंट प्रेमचंद यादव कर रहे हैं । कमांडेंट किशोर कुमार के निर्देशन में यह अभ्यास क्षेत्र की संवेदनशीलता को समझने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है ।

अभ्यास के पहले दिन प्लाटून ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव से शिष्टाचार मुलाकात की । इस दौरान आरएएफ की ड्यूटी, अभ्यास की योजना तथा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और के बीच बेहतर समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई । 

पुलिस अधीक्षक ने जिले की संवेदनशीलता और संवेदनशील क्षेत्रों से टीम को अवगत कराया । इसके बाद प्लाटून ने थाना सदर, थाना शहर और थाना आकेड़ा के प्रभारियों प्रवीण कुमार, जितेंद्र तथा श्यामवीर से मुलाकात की । इन थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का दौरा कर पूर्व घटनाओं तथा संवेदनशीलता के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की गई । 

झंडा चौक और पल्ला गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया, जबकि तीनों थानों के क्षेत्रों में मोबाइल पैट्रोलिंग की गई ।

प्लाटून ने इन क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों से भेंट इलाके की स्थिति पर चर्चा की ।

सहायक कमांडेंट प्रेमचंद यादव ने बताया कि इस परिचित अभ्यास का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक तथा संवेदनशील परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित होना, नागरिकों तथा प्रशासन के साथ मजबूत तालमेल स्थापित करना तथा आमजन में विश्वास बनाए रखना है । 

उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में किसी आपात स्थिति में आरएएफ की टीम तेजी से तैनात होकर स्थिति को नियंत्रित कर सकेगी । साथ ही गलत अफवाहों तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने का संदेश भी दिया गया । 

अभ्यास के दौरान निरीक्षक महिपाल यादव, कल्याण निरीक्षक चंद्रभान, निरीक्षक रामेश्वर सहित 194 आरएएफ बटालियन और हरियाणा पुलिस के जवान मौजूद रहे । 

आरएएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नूंह शहर में सामुदायिक परिचित अभ्यास किया। शहर की गलियां, मुख्य चौराहे तथा संवेदनशील इलाकों से परिचित होना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *