कस्बा नगीना में बनाया जाए सार्वजनिक कूड़ा करकट एकत्रीकरण केंद्र।

-नगीना में लगभग बीस हजार की आबादी होने के उपरांत नही कोई सार्वजनिक कूड़ा एकत्रीकरण केंद्र।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में लगभग बीस हजार की आबादी होंने के उपरांत भी सार्वजनिक कूड़ा करकट एकत्रीकरण केंद्र का ना होना गम्भीर चिंतन का विषय है। नगीना वासी कई बार कूड़ा करकट एकत्रीकरण केंद्र बनाने की मांग शासन व प्रशासन के कर चुके हैं ।लेकिन उनकी मांग को अब तक कोई तवज्जो नही मिली।नगीना में जगह जगह गन्दगी,कूड़े के ढेर होने की वजह से नगीना नगीना की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। नगीना में कूड़ा करकट एकत्रीकरण केंद्र (डंपिंग स्टेशन) बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया की नगीना के बीस वार्डो,कई मोहल्लों, फिरनियो के आसपास में लगभग बीस हजार की आबादी निवास करती है।ऐसे मे घरों ,बाजार ,सरकारी, व गैर सरकारी कार्यालयों में से कूड़ा करकट ,गंदगी,निकलना स्वाभाविक है।लेकिन नगीना में किसी भी स्थान पर कोई सार्वजनिक कूड़ा करकट एकत्रीकरण केंद्र ना होने की वजह से जगह जगह कूड़ा के ढेर लगे हुए हैं। कूड़ा के ढेरो पर मरे हुए पशुओं व जानवरों को डाल जाते हैं। जिसकी वज़ह से इनमें ओर अधिक दुर्गंध उठती है । बरसात के दिनों में तो स्थिति ओरअधिक जटिल हो जाती है क्योंकि कूड़ा के गीला हो जाने की वजह से दुर्गंध अधिक हो जाती है। गन्दगी व दुर्गंध की वजह से वातावरण भी दूषित होता है। संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो जाता है।मक्खी,मच्छर ओर अन्य जीव-जंतुओं की उत्पत्ति भी तेजी से हो रही है। जिसकी वजह से लोग ठीक प्रकार से सो भी नहीं पाते हैं। वहीं क्षेत्र में फैल रही बीमारियों की वजह से जनता भय के वातावरण में जीने को मजबूर हैं। निश्चित स्थानों का चयन कर कूड़ेदान रखवाएं जाएं। जनता उन कूड़ेदानो में अपना घर व दुकानों का कूड़ा डाल सकें । नगीना की सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके। रजत जैन ने बताया की संक्रमित बीमारियों को भी फैलने से रोका जा सके ।गन्दगी की वजह से जहां आम जन को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।वही सुबह शाम घूमने फिरने वाले व्यक्तियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।गंदगी की वजह से पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है ।नगीना में एक सरकारी सार्वजनिक कूड़ा करकट एकत्रीकरण केंद्र बनवाया जाए। जहां पर कस्बा का सारा कूड़ा कचरा एक जगह एकत्रित हो सके। नगीना की सुंदरता में चार चांद लग सके।पर्यावरण भी शुद्ध रह सके।जनता को निर्मल प्राणवायु प्राप्त हो सकें।