थेलासीमिया को जड से समाप्त को लेकर कार्यक्रम का किया आयोजन

0

City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। थैलासीमिया मुक्त भारत के अभियान में इनरव्हील क्लब्स 301, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व केयर फॉर थेलासीमिया द्वारा एक बहुत ही बड़ी शुरूआत होटल सेंट्रल व्यू एंड बैंक्केट फरीदाबाद में की गयी। कार्यक्रम की शुरूआत फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया महासचिव रविंद्र डुडेजा व् जे. के. भाटिया द्वारा मुख्य अतिथि डॉ सुरेश अरोरा, इनरव्हील क्लब्स 301 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ मनीषा कौशिक, अनीता जैन नेशनल एडिटर एसोसिएशन आॅफ इंडिया इनरव्हील क्लब्स, डॉ गौरव खारिया अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली पटका डाल कर को सम्मानित किया। इस अवसर पर 10 इनरव्हील  क्लब्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश अरोरा थे जिन्होंने इनरव्हील क्लब फरीदाबाद श्रीधारिणी, इनरव्हील क्लब  फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, इनरव्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल, इनरव्हील क्लब गुडगाँव साउथ सिटी, इनरव्हील क्लब नॉएडा इलीट, इनरव्हील क्लब फरीदाबाद समृद्धि, इनरव्हील क्लब नॉएडा, इनरव्हील क्लब दिल्ली वसंत कुञ्ज, इनरव्हील क्लब फरीदाबाद स्वयं सिद्धा, इनरव्हील क्लब दिल्ली मिडवेस्ट,  इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के डॉ गौरव खारिया व मधु नागपाल को फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इनरव्हील क्लब्स ३०१ की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ मनीषा कौशिक व् श्रीमती अनीता जैन नेशनल एडिटर एसोसिएशन आॅफ इंडिया इनरव्हील क्लब्स ने आस्वाशन दिया की वो संस्था के साथ मिल कर थेलासीमिया मुक्त भारत के लिए काम करेगी। डॉ सुरेश अरोरा ने आश्वस्त  किया की वो संस्था द्वारा थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो की सहायार्थ चलायी जा रही गतिविधिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे बच्चो की हर उचित सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की टीम द्वारा एक विशेष एच. एल. ए. मैचिंग का कैंप लगाया गया। जिसमे डॉ गौरव खारिया ने विस्तार से बताया की एच. एल. ए. मैचिंग होने पर थेलासीमिया ग्रस्त बच्चे का बोनमेरो किया जाता है जिससे बच्चा रोज  रोज के रक्त चढ़ाने से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी सकता है। इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल  दिल्ली में टीम में डॉ. गौरव खारया, क्लिनिकल लीड एंड  सीनियर कंसल्टेंट बोन मैरो ट्रांसप्लांट, डॉ. गरिमा कंसल्टेंट – बोन मैरो ट्रांसप्लांट, मानसी राजपूत एवीपी – मार्केटिंग, नरेश जाखड़ व् सुमित ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *