श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ नूंह शहर में निकली नगर शोभायात्रा
– वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन व एसडीएम अंकिता पुवार ने झंडी दिखाकार किया शोभायात्रा को रवाना
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार को नूंह शहर में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ भव्य नगर शोभायात्रा निकाली गई। हरियाणा वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह से हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में भक्तों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। शोभायात्रा में गीता के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गई, जिससे शहर में भक्तिमय माहौल को और भी अधिक पवित्रता से भर दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से गीता के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। शोभा यात्रा में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के अलावा विभिन्न विभागों ने भी सक्रिय भागीदारी की। नगर शोभा यात्रा गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह से शुरू होकर, भूतेश्वर मंदिर, बाजार से होते हुए, ओल्ड डीसी कैंप आफिस, बड़ी मस्जिद के सामने से होते हुए तावड़ू चौक, होडल चौक से अलवर रोड के रास्ते नया बस स्टैंड स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र में महोत्सव के आयोजन स्थल पर पहुंची, जहां पर नगर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
आयोजन स्थल पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने नगर शोभा यात्रा का स्वागत किया व इस यात्रा को बहुत ही सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष नैतिक मूल्यों, आदर्श धार्मिक ग्रंथों एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान रखता है। गीता महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों में नैतिक एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान लाना है। प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए। गीता का अध्ययन करके ही व्यक्ति इसके मर्म व महत्व को समझ सकता है। हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि गीता के संदेश को अपने जीवन में जरूर अपनाएंगे और हमेशा कर्म को प्रधानता देंगे। अंत में गीता आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर रोडवेज के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा, रेडक्रास सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता, नायब तहसीलदार नूंह जयप्रकाश, जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर डा. कुसुम मलिक, भादस गुरुकुल के आचार्य तरुण, मीना ठाकुर, नेहा, रेडक्रास सोसायटी डीटीओ महेश मलिक, जीएस मलिक, हेमराज शर्मा, नरेंद्र पटेल, नत्थूराम, डा. ओमबीर शर्मा, दिनेश नागपाल, गोपाल पंडित, कीर्ति सोनी, थान सिंह सहित विभिन्न स्कूली बच्चे व शिक्षकगण मौजूद रहे।
गीता जयंती में आयोजित प्रदर्शनी में विभागों ने दिया योजनाओं का लाभ
गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी में विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ दिया गया। इसमें विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इनमें जिला रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एमएसएमई उद्योग, बिजली विभाग, एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, बागवानी विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, आयुष विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा भादस गुरुकुल की प्रदर्शनी आर्कषण का केंद्र रही।
