गुढा में संगीतमय श्रीराम कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
-बूंदाबांदी के बीच ग्रामीणों में हुआ उत्साह का संचार
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | अयोध्या में श्रीराम मंदिर शुभारंभ की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुढा गांव में शुक्रवार को बूंदाबांदी के बीच संगीतमय श्रीराम कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण अवसर पर गांव में ध्वज यात्रा का आयोजन कर दीवाली जैसी खुशी मनाई थी। जिसमें ग्रामीणों ने पूरे जोश व उत्साह से हिस्सा लिया था। शुक्रवार को भी ग्रामीणों में वह उत्साह देखने को मिला। श्री राम कथा से पूर्व रात्री से रूक-रूक कर हुई बारिश के बाद मौसम दिनभर परिवर्तनशील रहा। बसंत पंचमी से 31 जनवरी तक शिवालय के सामने विद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाली इस कथा का वाचन छबीले छैल बिहारी महाराज वृंदावन की ओर से किया जा रहा है। जिसके समापन अवसर पर हवन एवं भंडारे का आयोजन होगा। घनश्याम प्रसाद मित्तल के संयोजन में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक श्री राम कथा होगी। मा. मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि कलश एवं शोभा यात्रा शिवालय मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए विद्यालय प्रांगण पंहुची। इस मौके पर गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
कनीना-श्री राम कथा से पूर्व कलश यात्रा में हिस्सा लेती महिलाएं।
