आईटीआई नूंह में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला, नामी कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला योजना के अंतर्गत दिनांक 12 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), नूंह में एक भव्य रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य आईटीआई उत्तीर्ण एवं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़कर उन्हें अप्रेंटिसशिप तथा रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।

इस मेले में गुरुग्राम, मानेसर, सोहना सहित आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों की 7 नामी कंपनियां भाग लेंगी, जो विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में BATIL Oil Tools India Pvt. Ltd. (गुरुग्राम), Medora Health Care Pvt. Ltd. (सोहना), Neel Metal Product एवं JBM Group (गुरुग्राम), Syrma SGS Technology Ltd. (आईएमटी मानेसर), Caparo Maruti Ltd. (गुरुग्राम), JBM सेक्टर-18 (गुरुग्राम) तथा Promind Solutions Pvt. Ltd. शामिल हैं।

मेले के दौरान फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, यांत्रिक ट्रेड, सहायक कर्मी तथा आईटीआई इलेक्ट्रीशियन (नवप्रशिक्षित) जैसे ट्रेडों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा 10,900 रुपये से 17,000 रुपये तक का आकर्षक मानदेय/वेतन प्रदान किया जाएगा, साथ ही भविष्य में स्थायी रोजगार की संभावनाएं भी रहेंगी।

आईटीआई नूह के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे युवाओं को उद्योगों में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है और उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने जिले के सभी युवाओं से अपील की कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो तथा बायोडाटा के साथ समय पर पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

संस्थान प्रशासन द्वारा मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा यह अपेक्षा की जा रही है कि बड़ी संख्या में युवा इस मेले में भाग लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *