मेवात में जल्द होगा पत्रकार गोष्ठी का आयोजन, प्रदेश और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल: चंद्र शेखर धरणी

-फोटो मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पत्रकार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को लहाबास स्थित मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन कार्यालय पर एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष यूनुस अलवी ने की जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से मेवात के पत्रकारों की समस्या और मांगो के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया।
इस मौके पर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी ने कहा कि मेवात के पत्रकारों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। जिससे उनका समाधान हो सके। वही श्री धरणी ने कहा कि मेवात में जल्द ही पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसी प्रदेश और केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा मेवात भले ही पिछड़ा जिला हो लेकिन ये महत्वपूर्ण जिला है। यहां के पत्रकार जागरूक हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने पिछले दो तीन सालों में सरकार से जहां कई बड़ी मांगों को मनवाया है वहीं उनका संगठन बीमा पॉलिसी और सदस्यता शुल्क के नाम पर एक पैसा नहीं लेता है बल्कि उनका संगठन मुफ्त में 10 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी कराता है और पीड़ित और बीमारी से जूझ रहे पत्रकारों की आर्थिक मदद करता है।
उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने हरियाणा के सीएम के सामने राजस्थान की तरह मान्यताप्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को केसलेस सुविधा दिए जाने की मांग की है। वही पत्रकारों का मानदेय बढ़ाने और 60 साल से आयु के 58 साल करने की मांग की है। उन्होंने कहा पत्रकारों के कल्याण के लिए जो भी संभव हो सकेगा उनका संगठन बिना किसी लालच के कार्यकर्ता रहेगा। इसी का नतीजा ये हे कि आज उनका संगठन हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर तक फेल चुका है।
इस मौके पर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के नूंह जिला प्रधान यूनुस अलवी, वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक, राजीव प्रजापति, जफरुद्दीन घुमल, राजुदीन जंग, तस्लीम अल्वी, शाहिद खान, मुस्तफीज खान और बिलाल सहित कर पत्रकार मौजूद रहे।