पढ़ाई व खेलकूद में कमजोर बच्चों के विकास के लिए बनाई योजना : नितिन दुबे

0

पूर्व मेवात मॉडल स्कूल नगीना में अच्छी शिक्षा व सुविधाओं के लिए हुई  बैठक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर पूर्व मेवात मॉडल स्कूल नगीना के शिक्षकगण व विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की मासिक बैठक विद्यालय के प्राचार्य सतप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नितिन दुबे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, मानसिक,शारीरिक, खेलकूद, प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन करना,व बच्चों का बौद्धिक विकास करना। पढ़ाई लिखाई व खेलकूद में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए विशेष योजना बनाई। स्कूल के अनुशासन पर विशेष ध्यान देना।स्कूल में उत्पन्न समस्याओं के समाधान करने के साथ उपलब्ध सुविधाओं का विस्तारीकरण करना। बच्चों के सर्वागीण विकास विकास को लेकर चर्चा की गई।विद्यालय के प्राचार्य सतप्रकाश ने बताया की बच्चों का विद्यालय में पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।ताकि प्रत्येक बच्चा शिक्षा प्राप्त कर देश के  विकास में अपना पूर्ण योगदान देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकें । विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे पढ़ाई पूर्ण करके  अपना स्वयं का रोजगार व अन्य क्षेत्रों में नौकरियां प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करे। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से भी शिक्षण व समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। स्कूल में शौचालयो की मरम्मत, शीतल व शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर लगवाना, स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरवा कर पूर्ण करना, स्कूल का मुख्य द्वार बनवाना आदि विषयों पर गंभीर रूप से आत्म मंथन किया गया ताकि स्कूल में प्राप्त कर रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छी सुविधा भी  मिल सके।                             इस बैठक में कमेटी के कैलाश सोनी, यज्ञ दत्त शर्मा,  समाजसेवी रजत जैन ,मोनू शर्मा, पंच ओमकार साहू ,शिक्षाविद विजेंद्र, कपिल देव,सतीश खटाना ,सुनील भारद्वाज, ,सोनिया, यासीन खान,महमूद खान, सुधा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *