बागोत में दुकान से सब्जि खरीदने गए युवक पर तानी पिस्टल
दो फायर करने के बाद गांव में फैली दहशत,पीडित ने छिपकर बचाई जान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव बागोत में हरि सब्जि खरीदने के लिए दुकान पर गए एक युवक पर फायर करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित युवक सोनू वासी बागोत ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार सायं करीब साढे तीन बजे राकेश की दुकान से सब्जि खरीदने गया था। इस दौरान वहां पर सोमबीर व पवन बाईक लिए खडे थे। सोमबीर ने हाथ लगाकर सोनू का रास्ता रोकने का प्रयास किया। जिसे नजरअंदाज करने पर सोमबीर ने मारने की नीयत से सोनू पर पिस्टल से फायर किया, जो मिस हो गया। उसने पुन: दूसरा फायर किया तो वह नीचे बैठ गया। और पिस्टल से निकली गोली दुकान में रखे सामान को लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। दहशत भरे माहौल के बीच सोमबीर व पवन उसे धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर तहकीकात की। सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि सोनू की शिकायत के आधार पर पिस्टल से फायर करने वाले सोमबीर व पवन के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।