आरओ पानी सप्लाई करने वाली पिकअप गाड़ी ने महिला को टक्कर मारकर घायल किया
-कनीना मंडी में घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में आरओ का पानी सप्लाई करने वाली गाडी ने एक मूक-बधिर महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका रेवाडी के निजी अस्पताल में उपचार जारी है। इस बारे में कनीना के वार्ड 7 निवासी सुरेश कुमार ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते रविवार को सुबह करीब पौने सात बजे मनीष के मकान के पास आरओ का पानी सप्लाई करने वाली पिकअप गाड़ी को चालक तेज गति से बैक कर रहा था जिससे वहां से गुजर रही उसकी मूक-बधिक बहन बिमला को जोरदार टक्कर लगी और गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्परता से उप नागरिक अस्पताल कनीना पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां परिजन उसे महेंद्रगढ़ के बाद रेवाडी लेकर गए हैं जहां उसका उपचार जारी है। आरओ पानी सप्लाई करने वाली गाड़ी का चालक कर्ण सिंह वासी कनीना बताया गया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।