सगाई तुडवाने के आरोप में व्यक्ति से मारपीट कर घायल किया

0

चेलावास में घटित हुई घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को किया नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| लडके का रिश्ता तुडवाने के आरोप में समीपवर्ती गांव के एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका बहरोड के अस्पाल में ईलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति की शिकायत पर कनीना शहर थाना पुलिस ने 4 व्यक्तियों के विरूध केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में चेलावास निवासी राजबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत है तथा घर पर रहता है। 30 नवंबर को सुबह 9 बजे जब वह अपने घर बैठा हुआ था तब उसका भाई सुखबीर, नरेंद्र, कौशल व सुनिता आए ओर नरेंद्र की सगाई तुडवाने का आरोप लगाते हुए उसे कमरे में ले गए जहां उन्होंने लात-घूसों से मारपीट की। वह किसी तरह से छुडाकर गलि में दौडा तो पुनः पकड लिया और घर लाकर मारपीट करते हुए धमकी दी। घायल राजबीर ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। परिजनों ने घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया वहां से नारनौल के बाद बहरोड दाखिल कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर सुखबीर, नरेंद्र, कौशल व सुनिता के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *