नूंह में आज होगा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

0

-: मेवात विकास सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता, समाजसेवा और युवाओं की भूमिका पर होगा मंथन। 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | मेवात क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेवात विकास सभा द्वारा शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। नूंह में सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली इस कार्यशाला की जानकारी सभा के अध्यक्ष फकरुद्दीन चेयरमैन और मीडिया प्रभारी अख्तर अलवी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला विशेष रूप से उन युवाओं के लिए रखी गई है, जिन्हें हाल ही में मेवात विकास सभा की कार्यकारिणी में शामिल किया गया है और मनोनीत किया गया है।

इस कार्यशाला में देश के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और चिंतक युवाओं को संबोधित करेंगे। मुख्य वक्ताओं में प्रख्यात राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी, मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर तथा इतिहासकार सद्दीक अहमद मेव शामिल रहेंगे। ये सभी वक्ता युवाओं को समाज, समाजसेवा और उनकी सक्रिय भूमिका पर विस्तृत मार्गदर्शन देंगे।

अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला में युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उनके कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और सामाजिक दायित्वों के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात प्रभावी ढंग से कैसे रखी जाए। युवा कार्यकर्ताओं को आचरण, व्यवहार और संगठनात्मक शिष्टाचार से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जानकारी दी जाएगी।

मेवात विकास सभा के पदाधिकारियों के अनुसार यह संगठन पूरी तरह सामाजिक हितों के लिए कार्य करता है। कार्यशाला में संगठन के सिद्धांतों, नियमों और नीति से भी युवाओं को अवगत कराया जाएगा, ताकि वे भविष्य में संगठन की गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित कर सकें।

सभा के अनुसार, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वे मेवात क्षेत्र के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें। संगठन को उम्मीद है कि कार्यशाला के माध्यम से युवा अपनी भूमिकाओं को समझेंगे और समाजहित में सार्थक पहल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *