आस्पायर ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन पर राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना क्षेत्र में शिक्षा को नई दिशा देने की पहल के तहत आस्पायर ग्लोबल स्कूल, रहीड़ा–पुन्हाना द्वारा विद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे सिकरावा–पुन्हाना रोड स्थित सकूनाथ मैरिज होम में आयोजित होगा।

इस राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्कूल शिक्षा से जुड़े वर्तमान विषयों, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर गंभीर एवं सार्थक विमर्श करना है। सम्मेलन में शिक्षा की गुणवत्ता, नवाचार, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा बदलते शैक्षणिक परिदृश्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे, जिससे क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके।

सम्मेलन में शिक्षा, प्रशासन और जनप्रतिनिधित्व से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रहेगी। प्रमुख वक्ताओं में धर्मवीर सिंह (सांसद), चौधरी आफताब अहमद (विधायक, नूंह), इंजीनियर मम्मन खान (विधायक, फिरोजपुर झिरका), जान मोहम्मद (जिला प्रमुख, नूंह), चौधरी रहीसा खान (पूर्व मंत्री), चौधरी इसरायल खान (विधायक, हथीन), हबीबुर्रहमान (पूर्व विधायक, नूंह), अशोक गर्ग (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी), डॉ. शीद, वकील अहमद (HCS) एवं डॉ. मोहम्मद शफीक (HCS) सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह आयोजन केवल विद्यालय के उद्घाटन तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार, सकारात्मक बदलाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रबंधन के अनुसार, यह सम्मेलन क्षेत्र में शिक्षा को नई सोच और नई दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

स्थानीय शिक्षाविदों, अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी इस सम्मेलन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन पुन्हाना क्षेत्र में शैक्षणिक विकास की राह को और अधिक सशक्त बनाएगा तथा आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *