कनीना-महेंद्रगढ मार्ग पर चलती कार में लगी आग
खिडकी तोडकर यात्रियों ने बाई जान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर, हनुमान मंदिर चेलावास के समीप शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सडक पर चल रही एक मारूति वैन में अचानक आग लग गई। आगजनी के कारणों का मालुम नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कार महेंद्रगढ से कनीना की ओर जा रही थी जिसमें सवार 3-4 यात्रियों ने खिडकी तोडकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने पर दकमल वाहन मौके पर पंहुचे ओर आगजनी पर काबू पाया। तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।