कनीना में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस बारे में वार्ड आठ निवासी पवन शर्मा ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने घर के सामने बाइक को खडा किया था। जिसके कागजात भी बाइक में थे। बाइक गायब मिलने पर उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
