कनीना विकास खंड के गांव में रह रही प्रवासी युवति हुई लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के एक गांव में परिवार सहित रह रही प्रवासी युवति लापता हो गई। इस बारे में महिला लक्ष्मी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री दोपहर करीब दो बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। उन्होनें अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की तो सूरज वासी धनौरा पर युवति को ले जाने का शक जाहिर हुआ। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।