रमजान के पवित्र महीने में निर्बाध बिजली और स्वच्छता की मांग को लेकर उपायुक्त नूह को सौंपा ज्ञापन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जमीयत उलमा हल्का नूह के जिम्मेदारों ने आज उपायुक्त, जिला नूह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें रमजान के महीने में यूनिंटररप्टेड बिजली, स्वच्छ पेयजल, मस्जिदों व सार्वजनिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई तथा परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग की गई।

ज्ञापन में विशेष रूप से तरावीह व इबादत के दौरान बगैर किसी कटौती के बिजली आपूर्ति, अत्यधिक गर्मी के दौरान निरंतर बिजली व्यवस्था, मस्जिदों व सार्वजनिक स्थलों के आसपास स्वच्छता व्यवस्था तथा परीक्षा केंद्रों पर बिजली और जलापूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

उपायुक्त नूह ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के आदेश जारी किए। इस मौके पर जमीयत उलमा मुत्ताहिदा पंजाब के पूर्व जनरल सेक्रेटरी हजरत मौलाना शौकत अली साहब, जमीयत उलमा हल्का नूह के जनरल सेक्रेटरी कारी अब्दुल खालिक साहब, जमाल इंजीनियर साहब, डॉक्टर मरदान अली, वाजिद हुसैन चन्देनी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जमीयत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जमीयत ने प्रशासन से अपील की कि रमजान के दौरान जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े और समुचित व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed