सेवा भारती की ओर से कनीना में कल लगाया जाएगा मेगा स्वास्थ जांच शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी विद्यालय ककराला के पांच प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि छात्र यश, तेजश,रजत कुमार,दक्ष व चिराग ने नासा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिनके श्रेष्ठ परिणाम सामने आने पर नासा की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। इनोवेशन इंचार्ज जसबीर जांगिड़ के मार्गदर्शन में छात्रों को नासा से वास्तविक अंतरिक्षीय डाटा मिला, जिसकी जाँच कर उन्होंने संभावित क्षुद्रग्रहों के संकेत खोजे। उन्होंने कहा कि आईएएससी एक वैश्विक स्तर पर चलाया जाने वाला शैक्षिक विज्ञान अभियान है जिसे नासा और अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह खोज का लक्ष्य है। जिसे नासा और अंतरराष्ट्रीय खगोलिय खोज सहयोग द्वारा मिलकर संचालित किया जाता है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को खगोलिय खोजो में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है। इसमें प्रतिभागी को असली खगोलीय डाटा उपलब्ध कराया जाता है जिसे वे विशेष साॅफ्टवेयर के माध्यम से विश्लेषित कर संभावित नए क्षुद्रग्रहों को पहचानने की कोशिश करते है। चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया|
कनीना-नासा की परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते चेयरमैन व अन्य।