क्षयरोग उन्मूलन को एसडीएम कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन

0

– गांव के सरपंच,पंच, नम्बरदार,पंचायत समिति चेयरमैन, सदस्य, जिला पार्षद व सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से किया टीबी मरीजों को गोद लेने का आव्हान
-सरकार द्वारा वर्ष 2026 तक टीबी मुक्त भारत करने का रखा गया है लक्ष्य
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | क्षय रोग उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय कनीना में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों सहित सामाजिक संगठनों, प्रबुध व औहदेदार व्यक्तियों का सहयोग लिया जा रहा है। टीबी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। उप नागरिक अस्पताल की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डाॅ रेणु वर्मा ने कहा कि कनीना ब्लाक में 227 क्षय रोगी हैं जिन्हें प्रतिमाह उपचार किट प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गावों के प्रबुद्धजन टीबी मरीजों को गोद लेकर क्षय रोग उन्मूलन में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढ़ा की ओर से दो टीबी मरीजों को गोद लिया हुआ है। जिन्हें प्रतिमाह प्रोटीन युक्त डाइट प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सरपंच, नम्बरदार, पंच, पंचायत समिति चेयरमैन, सदस्य, जिला पार्षद व सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं। जिससे सरकार द्वारा निर्धारित समय में बीमारी से मुक्ति पाई जा सके। बैठक में सीएचओ विजेता, सुपरवाइजर मनीषा यादव, पूजा, दिनेश कुमार बीएसी, सुनील कुमार, अधिवक्ता मीनाक्षी, डाॅ संदीप पीएचसी मुडिया खेडा, दीपक कुमार, डाॅ सचिन सीएचसी सेहलंग, डाॅ दीपांशु पीएचसी भोजावास सहित अन्य व्यक्ति शामिल थे।
फोटो कैप्शन-केएनए 3
कनीना-क्षय रोग उन्मूलन को लेकर आयोजित बैठक में विचार-विमर्श करते एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *