रोहतक रैली की तैयारी को लेकर हथीन में किया मीटिंग का आयोजन
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | कर्मचारियों के लम्बित मांग मुद्दों व सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 4 फरवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय रैली करेगा। इसकी तैयारी को लेकर खंड हथीन के नगर पालिका मे मीटिंग हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता खंड उप-प्रधान दीपक और मंच संचालन खंड सचिव बिजेंद्र सिंह कुमिया एवं कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा की गई। मीटिंग में मुख्य वक्ता जिला सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाली, रेगुलरइजेशन की नीति बनवाने, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने व विभिन्न वर्गो के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को ठीक करवाने, कौशल रोजगार निगम की समाप्ति,आदि 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर रोहतक में जोरदार रैली की जायेगी। आज से लेकर 31 जनवरी तक रोहतक रैली की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में जत्थे चलाए जाएंगे। इसी कड़ी में जिले के सभी ब्लॉकों में मीटिंग की जा रही हैं। हथीन में स्थित सभी सरकारी विभागों में इस टीम के द्वारा रोहतक रैली के लिए ही निमंत्रण दिया गया। आज की कैन्वशन मे सर्व कर्मचारी संघ के खंड सह-सचिव रुपचन्द डागर, मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन राज्य उपप्रधान राकेश तंवर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक रमेश जाखड, भूदेव शर्मा आदि नेताओं सम्बोधित किया।