जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा एक निजी होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा एक निजी होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त एसोसिएशन ने जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सतबीर पटेल को पलवल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया। जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सतबीर पटेल ने कहा की जो समस्त एसोसिएशन ने फैसला लिया है वह उसपर खरा उतरेंगे और चुनाव के लिए भाजपा से टिकट मांगेंगे। इस बैठक के दौरान 10 तारीख को अंबाला में होने वाली प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक के दौरान प्रधान सतबीर पटेल ने एसोसिएशन सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की जो चुनाव लड़ाने का फैसला आप सभी ने लिया है उसके लिए वो सभी के धन्यावादी है। उन्होंने कहा की आज की राजनीति में कुछ गिरावटें हैं मैं चुनाव आज की आम राजनीति के लिए नही लड़ना चाहता में आज की राजनीति की व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव लडना चाहता हूं। उन्होंने मंच से चुनाव लडने की घोषणा करते हुए कहा की हमारी और आपका यह फैसला हमारी विधानसभा में ताकत बनेगी। उनका पहला प्रयास होगा की भाजपा उन्हें पलवल विधानसभा से टिकट दे जिसके लिए वो प्रयास कर रहे हैं उन्हें पूरी उम्मीद है की शिर्ष नेतृत्व उनकी अनदेखी नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने कहा की वो एसोसिएशन के फैसले को मजबूती से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने रखेंगे और उन्हें भरोसा है की उनकी आवाज को सुनते हुए पार्टी अवश्य टिकट देगी। इसके अलावा इस बैठक में 10 तारीख को अंबाला में होने वाली स्कूल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इस रैली के माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे उन्हें विश्वास है की सरकार उन्हें पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *