कर्मचारी संघ हरियाणा व सरकार के बीच हुई बैठक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में बुधवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा व सरकार के बीच बैठक का आयोजन किया गया। सरकार के निमंत्रण पर मंत्री के आफिस सिविल सचिवालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशक यशपाल यादव, संयुक्त निदेशक कंवर सिंह, अतिरिक्त निदेशक वा.एस. गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने पिछले दिनों जारी ‘नो वर्क नो पे’ का पत्र वापस लेने, गुरुग्राम के 26 सफाई कर्मचारी नेताओं को टर्मिनेशन की तिथि से बहाल करने, 311 एप व स्वच्छता मित्रा ऐप को रिजॉल्व करने, ठेकों में लगे कर्मचारियों का वेतन निर्धारण करने तथा पालिका, परिषद, निगमों के कर्मचारियों को भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पक्का करने के 8 फरवरी 2023 को जारी पत्र में संशोधन कर निगम आयुक्त व पालिका परिषद जिला उपायुक्तों को नियुक्ति कमेटी का चेयरमैन बनाने पहले से लगे अनुबंधित सफाई कर्मचारियों व सीवर मेन को नियमित करने और 2023 के बाद रिक्त हुए सभी पदों को भी इसमें शामिल करने का निर्णय लिया है। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम ने कहा कि पालिकाओं, परिषदों व नगर निगमों के कर्मचारियों की मांगों पर निकाय मंत्री ने सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि संघ ने मंत्री से स्पष्टता के साथ बात रखते हुए कहा कि आप मुख्यमंत्री से बात कर फायर के कर्मचारियों की मांगों का समाधान करवाने के लिए 10 अगस्त से पहले फायर कर्मचारी के साथ सरकार की बैठक तय करवाऐं तथा मानी गई मांगों के पत्र जारी करें । उन्होंने कहा कि यदि 10 अगस्त तक फायर कर्मचारी की बैठक का समय निर्धारित नहीं किया और मांगों के पत्र जारी नहीं किये तो संघ 11 अगस्त को रोहतक कर्मचारी भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर आंदोलन की आगामी योजना का ऐलान करेगा।