रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं व बंद पड़ी गाड़ियों के संचालन पर स्टेशन सलाहकार समिति की हुई बैठक 

0

 बैठक में दैनिक यात्रियों कर्मचारियों के लिए कोरोना से बंद पड़ी स्टल गाड़ियों को संचालित करने का मुद्दा छाया रहा
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। होडल रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं और कोरोनाकाल से बंद पड़ी गाड़ियों के संचालन व एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव को लेकर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों और रेलवे अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में होडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेंद्र सिंह महावर, प्रेम राज तंवर, यशवीर सिंह सोरोत, रेलवे,  स्टेशन प्रबंधक सुमन कुमार,  भूलेश कुमार पांडे, कोसी कलां, संकेत अभियंता अजीत कुमार व एस.एस.सी हरीश कुमार नायक मौजूद रहे।

सलाहकार समिति के सदस्यों और रेलवे अधिकारियों की बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध मीठे पेयजल आपूर्ति, चमेली वन धाम की ओर निकासी पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण, स्टेशन पर दोनों साइड में टिकट खिड़की खोलने,  पलवल आकर ठहरने वाली गाड़ियों को ठहराव मथुरा जंक्शन पर करने, कोरोनाकाल से बंद पड़ी स्टल गाड़ियों की अतिशीघ्र संचालन करना और एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था का सुझाव दिया। सभी सदस्यों ने कहा कि एकमत होकर कोरोना के दौरान बंद की गई स्टल गाड़ियों को संचालित करने पर जोर देते हुए कहा कि इन गाड़ियों के बंद होने से सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूर और कर्मचारियों के परिवारों पर पड़ा है। बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं। दैनिक यात्रियों को बस वो प्राइवेट वाहनों से आना जाना पड़ रहा है जिससे उनके परिवार का बजट खर्च क‌ई गुना बढ़ गया है। कर्मचारी वर्ग में भारी नाराजगी है। महेंद्र सिंह महावर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है इसलिए सर्व प्रथम इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *