नूँह विधानसभा के तीनों मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक का हुआ आयोजन
मंडलों के सभी पदाधिकारी पहुंचे बैठक में, भाजपा नेता ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शुक्रवार को “झिर कमल” भाजपा कार्यालय, नूंह में नूँह मंडल के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग की चेयरमैन व नूँह विधानसभा की मंडलानुसार बैठकों की सह प्रमुख श्रीमती निर्मल बैरागी रहीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने की।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक, जिला महामंत्री शिव कुमार बंटी, कंवर अरूण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हाफिज शाद, मंडलाध्यक्ष हेमराज शर्मा, नूँह विधानसभा सह प्रभारी मास्टर गंगादान डागर, जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, ममता कौशिक जिला मंत्री, मंडलाध्यक्ष मुकेश कुमार, राहुल सौरोत, दलबीर धनखड़, डाॅo शारिक हुसैन, डाॅo सुरेश बघेल, जिला विस्तारक विनोद राय, वाजिद अली, ममता, इमरान सरपंच फिरोजपुर नमक, मास्टर सुभाष, जैद सालाहेरी, हाजी शौकत, वकील टेरकपुर, तौफीक टपकन, जुम्मा चंदेनी, असगर चंदेनी आदि मौजूद रहे।
विधानसभा के तीनों मंडलों क्रमश: नूँह, उजीना व खेड़ा-खलीलपुर की बैठकों में निर्मल बैरागी ने सभी पदाधिकारियों के साथ पार्टी संगठन व आगामी योजनाओं के ऊपर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल व भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने भी सभी पदाधिकारियों से दिन-रात पार्टी के प्रचार-प्रसार करने में जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य की सरकारों ने देश व प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मंडलों की बैठक के बाद भाजपा कार्यालय में ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।