नूंह जिला के आकेडा गांव में कोली समाज की हुई बैठक, रामजीलाल ठेकेदार गांव मढ़ी बने कोली समाज के प्रधान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आकेडा गांव में कोली समाज के 12 गावों की सरदारी की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाज में फैली बुराईयों जैसे नशा, जुआ, सट्टा, दहेज प्रथा आदि को दूर करने के लिए की गई । बैठक के बाद कोली समाज के 12 गावों की सरदारी ने एक कमेटी का गठन किया। जिसमें सर्व सम्मति से रामजीलाल ठेकेदार पुत्र स्व. रामसिंह सरपंच गांव मढी वाले को कोली समाज का प्रधान नियुक्त किया गया। समाज की प्रधानी की पगड़ी बांधी गई व फूलमालाओं से पहनाकर समाज की सेवा का शपथ दिलाई। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह, श्रीचंद थानेदार, सुरेन्द्र सिंह उर्फमंत्री, महेन्द्र सिंह,मास्टर रामचंद्र मुलथान, कुलदीप, मास्टर शेर सिंह, चतर सिंह गोहाना, प्रेमराज नम्बरदार, मांगेराम मढी, आशाराम, लालचंद, हरिकिशन ठेकेदार व भंवर सिंह ठेकेदार मढी वाले सहित अन्य लोग मौजूद रहे।