दलित समाज के लोगों की बैठक का हुआ आयोजन
 
                City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल । विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राजनेता अपनी जमीन तराशने में सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में डाॅ नवीन रोहिल्ला ने दलित समाज की बैठक आयोजित किया। बैठक में समाज विधानसभा के प्रबुद्ध लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। बैठक का आयोजन
नेशनल हाईवे स्थित डॉ. नवीन रोहिला कार्यालय पर किया गया।जिसमें होडल विधानसभा के दलितों ने सेंकडो की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मीटिंग में होडल विधानसभा के अलग अलग गांव से आए दलित समाज के लोगों ने अपने विचार रखे।जिनमें ओमप्रकाश बंचारी, रामवीर सिहा, रामपाल पूर्व डीएसपी लिखी, दुलीचन्द मित्रोल, बंटी मेम्बर भिडुकी, किशन मेम्बर भुलवाना, महेन्द्र जाजोरिया सोहना, अशोक सरपंच बनचारी, चंदन मास्टर बांसवा,शेर सिंह कच्चा तालाब होडल, जयराम प्रधान गाड़ियां मोहल्ला आदि ने अपने विचार रखे। मीटिंग में होडल विधानसभा में रह रहे दलित समाज की समस्याओं के ऊपर प्रकाश डाला गया तथा उनके निदान के बारे में भी चर्चा की गई। जिसमें होडल विधानसभा के गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे। डॉ नवीन रोहिला जी ने समाज को अपना प्रथम गुरु बताते हुए कहा कि जैसा समाज का आदेश होगा हम उसी प्रकार से आगे की अपनी रूपरेखा तैयार करेंगे। डॉ. नवीन रोहिला ने अपने समाज से वादा किया कि वह अपने समाज के हर सुख दुख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ी रहेंगी। उसके बाद चीफ साहब मदन लाल रोहिला ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपने समाज के साथ हमेशा खड़े थे, खड़े है और हमेशा खड़े रहेंगे। आप बस अपना आशिर्वाद हम पर बना कर रखना। इस अवसर पर समाज के लोगों ने अपने हाथ उठाकर डॉ नवीन रोहिल्ला को समर्थन देने की घोषणा की है।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        