ससुराल जाने के लिए घर से निकली विवाहिता तीन वर्षीय पुत्र सहित हुई लापता
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | ससुराल जाने के लिए घर से निकली विवाहिता अकस्मात लापता हो गई। इस बारे में विद्या देवी ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री को तीन साल के बच्चे के साथ दोंगडा से कंवाली जाने के लिए बस में बैठाया था। जो अब तक अपनी ससुराल नहीं पहुंची है। चिंतित परिजनों ने अपने स्तर उनकी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
