बीच बाजार में महिला से जातिसूचक गालियां देने के आरोप में एक नामजद

0

-मंगलवार को दोपहर के समय कनीना में  कपड़े  खरीदने गई थी महिला
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में बीच बाजार महिला से बदसलूकी, इज्जत से खिलवाड़ करने, तथा जातिसूचक गालियां देने के आरोप में कनीना सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कनीना विकास खंड के एक गांव निवासी पीडित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह 20 जनवरी, मंगलवार दोपहर के समय बाजार में कपड़े खरीदने गई थी। जब वह कनीना बस स्टैंड के पीछे से जा रही थी तो बगल से एक व्यक्ति निकल रहा था। जिसने सामने आते ही जातिसूचक गालियां देकर इज्जत पर हाथ डालकर उल्टी-सीधी बातें कही। महिला ने आरोपी व्यक्ति से जुबान संभालकर बोलने को कहा तो आरोपी ने दो कदम ओर आगे बढते हुए महिला पर चोरी करने जैसे आरोप जड़ दिए। महिला ने व्यक्ति को धमकाना चाहा तो मारपीट शुरू कर दी। वहां से गुजर रही एक अन्य महिला ने उनका बीच-बचाव कराया। इसके बाद वहां पर लोगों का हुजूम उमड पडा। पीड़ित महिला ने इस घटना की शिकायत कनीना सिटी थाना पुलिस को दी। आरोपी व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार वासी भडफ के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदीप कुमार की ओर से भी अपने बचाव में शिकायत दी है।
कनीना सिटी थाना इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति प्रदीप के विरूद्ध जाति सूचक गालियां देने, मारपीट करने सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। अभियोग की जांच सक्षम अधिकारी द्वारा अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *