नूंह भाजपा मुख्यालय में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस व गीता जयंती कार्यक्रम को लेकर बड़ी बैठक आयोजित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला भाजपा मुख्यालय झिर कमल, नूंह में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस और गीता जयंती समारोह के उपलक्ष में कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलेभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भारी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा जिला प्रभारी ने की तैयारियों की समीक्षा
नूंह भाजपा जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पवित्र तीर्थ कुरुक्षेत्र में गीता जयंती के उपलक्ष में उपस्थित रहेंगे, जिसके लिए पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है।
गुरु तेग बहादुर के बलिदान से प्रेरणा—जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण और बलिदान का प्रतीक रहा है। उन्होंने मुगलों के अत्याचारों के सामने डटकर खड़े होकर समाज को साहस और संघर्ष की प्रेरणा दी।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज भी गुरु तेग बहादुर के आदर्श देश के लिए काम करने की ऊर्जा और समाज में एकता का संदेश देते हैं।
कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन—भाजपा जिला प्रभारी समय सिंह भाटी
इस बैठक में उपस्थित भाजपा जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता नूंह जिले के हर कोने से आमजन को साथ लेकर कुरुक्षेत्र कार्यक्रम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती और सामूहिक भागीदारी पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पांच-पांच बसें रहेंगी तैयार
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर पाँच-पाँच बसें कुरुक्षेत्र कार्यक्रम के लिए भेजी जाएंगी, जिनमें कार्यकर्ता एकजुटता के साथ यात्रा करेंगे। इस कार्यक्रम में जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, शक्ति केंद्र प्रमुख सहित बड़े स्तर पर कार्यकर्ता शामिल होंगे।
नूंह भाजपा इकाई उत्साहित और सक्रिय
कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री के 25 नवंबर के दौरे और गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर नूंह भाजपा इकाई पूरी तरह से सक्रिय, उत्साहित और सजग नज़र आई। बैठक में तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई और सभी ने कार्यक्रम की भव्य सफलता का संकल्प लिया।
पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर सभी मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार ,निशा सैनी, सतीश कुमार, जसराज, सचिन पांचाल, समय सिंह, शाहिद खान, रामपाल, चेतराम सैनी, जिला महामंत्री हेमराज शर्मा व जिला महामंत्री रमेश मानूवास, जिला मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश नागपाल, जिला सह मीडिया प्रभारी दीपक सतीजा, अरशद सरपंच , मुस्तकीम, महादेव पहलवान चेयरमैन, जिला कार्यालय सचिव गोपाल माथुर आदि मौजूद रहे।
सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह बैठक नूंह जिले में भाजपा की सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक मानी जा रही है।
