राष्ट्रीय युवा दिवस पर रेड क्रॉस नूंह की बड़ी पहल।

0

-100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित, 18 युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन नूंह में सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के तहत जहां 100 जरूरतमंदों को सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरित किए गए, वहीं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 18 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमंडल अधिकारी (ना.) नूंह अंकिता पंवार ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव महेश गुप्ता ने की।

उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी नूंह द्वारा निरंतर समाजहित में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम सेवा, समर्पण और मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण है।

मुख्य अतिथि अंकिता पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से जहां जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है, वहीं कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण भी जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षा का कार्य करता है।
उन्होंने कंबल वितरण में सहयोग देने के लिए वरुण बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड, नूंह के प्लांट हेड राज कुमार सिंह एवं मानव संसाधन प्रमुख सुशील मेहरा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया कि इस अवसर पर कुल 18 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नरेश कुमार, अक्षय कुमार, नितिन वर्मा, भगवत सैनी, रामलाल सहित अन्य सहयोगियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम ने युवाओं को सेवा, त्याग और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के संदेश को सार्थक रूप प्रदान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *