घने कोहरे की वजह से दिल्ली–मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले से गुजरने वाले दिल्ली–मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। सुबह करीब 4 बजे से 8 बजे तक अत्यधिक कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते एक्सप्रेसवे पर लगातार वाहन आपस में टकराते रहे।
पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रानियाला–पाठकपुर के पास घना कोहरा हादसों का कारण बना। जानकारी के अनुसार, कोहरे की वजह से एक दर्जन के करीब वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई , जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे तक भी दिखाई नहीं दे रहा था। तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने के कारण वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए, जिससे एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पिनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाने का कार्य जारी है ताकि यातायात को जल्द से जल्द सुचारू किया जा सके।
पुलिस द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
