दनचौली में बनेगी लड़कियों के लिए लाइब्रेरी विधायक ने दी सहायता राशि

0

नांगल दरगू में सरकारी अस्पताल  निर्माण को दिलवाएंगे मंजूरी
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। नांगल चौधरी। समालखा विधायक मनमोहन सिंह भड़ाना ने ब्रहस्पतिवार को निजामपुर उपखण्ड के गांव दनचौली में पहुँचे। उन्होंने यहाँ आयोजित तीसरी शहीद हंसराज छिल्लर बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल क्षेत्र में भी छात्र–छात्राएं अपना कैरियर बना सकते है। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर नित नई योजनाएं लेकर आ रही है। अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खेल एक अच्छा मंचन है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को भी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है। 

भड़ाना ने कहा कि शिक्षा व संस्कार से ही व्यक्ति उन्नति की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने दनचौली में लड़कियों की लाइब्रेरी के लिए पांच लाख इक्यावन हजार की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।

विधायक मनमोहन सिंह भड़ाना ने नांगल दरगू पहुँचकर भी लोगों की भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से उनका बहुत पुराना नाता है। वह हमेशा यहाँ के लोगों के सुख दुख में साथ रहे है। उनके द्वारा पहनाई गई पगड़ी के सम्मान में कभी कमी नही आने दी जाएगी। इसके बाद उपस्थित करीब एक दर्जन से अधिक गांवो के लोगों ने विधायक से नांगल दरगू में एक 16 बैड के अस्पताल की मांग की। ग्रामीणों ने इसके निर्माण के लिए उन्हें बस स्टैंड के पास ही जमीन भी दिखाई। इसके बाद पंचायत कि ओर से विधायक को लिखित में एक मांग पत्र भी सौपा गया। जिसपर भड़ाना ने ग्रामीणों को अस्पताल निर्माण के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उनकी मांग को सरकार के समक्ष रखकर पूरा करवाने का भरसक प्रयास करेंगे । इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख समाजसेवी परमेश सांगवान, जोगेंद्र छिल्लर, रामकिशन पहलवान सहित भारी संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *