महावली गांव के जंगल में दिखा चीते का बच्चा,गांव में दहशत का माहौल।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड क्षेत्र के गांव महावली के जंगलों में चीते का बच्चा देखे जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों द्वारा जंगल क्षेत्र में चीते के बच्चे को देखने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव की सरपंच संजीदा और उनके पति आरिफ ठेकेदार ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए गांव की सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से ऐलान करवाया। इसमें ग्रामीणों से अपील की गई कि इंडियन पेट्रोल पंप के सामने स्थित जंगल की ओर कोई भी व्यक्ति न जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
सरपंच प्रतिनिधि आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि चीते के बच्चे के दिखने की सूचना तुरंत वन विभाग और वाइल्डलाइफ विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। रात्रि का समय होने के कारण मौके पर कोई टीम नहीं पहुंच सकी, लेकिन गांव की सुरक्षा के लिए युवाओं की जिम्मेदारी तय की गई है। ये युवा लगातार गश्त कर रहे हैं और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोक रहे हैं।
सरपंच संजीदा ने बताया कि गांव के कई ग्रामीणों को खेतों में पानी देने के लिए उस क्षेत्र से गुजरना पड़ता है, लेकिन फिलहाल एहतियातन उस इलाके में जाने पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों से सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पूर्व फिरोजपुर झिरका खंड के एक अन्य गांव में तेंदुआ भी देखा गया था। वन विभाग के अनुसार अरावली की पहाड़ियों में तेंदुआ और चीता की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है, जो कभी-कभी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ जाते हैं। वनरेंज अधिकारी सैयद उमर ने बताया कि वाइल्डलाइफ विभाग को पूरी जानकारी दे दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
