प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0

– खेती-बाड़ी से जुड़े कार्यों में पर्यावरण की शुद्धता, संरक्षण तथा विधिक जागरूकता को बढ़ावा देना है हार्वेस्टिंग हार्मनी” अभियान का उद्देश्य : नेहा गुप्ता 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किए गए “हार्वेस्टिंग हार्मनी : प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता” अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह की ओर से आज एक विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह, सुशील कुमार गर्ग के दिशा-निर्देश में तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह, नेहा गुप्ता की देखरेख में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में नेहा गुप्ता ने किसानों, विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “हार्वेस्टिंग हार्मनी” अभियान का उद्देश्य खेती-बाड़ी से जुड़े कार्यों में पर्यावरण की शुद्धता, संरक्षण तथा विधिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि खेतों में फसल अवशेष (पराली) जलाना, रासायनिक अपशिष्ट फैलाना या किसी भी प्रकार का प्रदूषण करना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। ऐसे कृत्यों से वायु, मिट्टी और जनस्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण से संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी दी और बताया कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक एवं विधिक दायित्व है कि वह पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है तथा हेल्पलाइन नंबर 15100 के माध्यम से कोई भी व्यक्ति न्यायिक सहायता प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम के दौरान किसानों और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ दी गईं और उन्हें प्रदूषण-मुक्त खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *