22 दिसंबर को नूंह में जेजेपी का धन्यवाद कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह में आगामी 22 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के भावी मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष बर्ज शर्मा तथा युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला नूंह जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए नूंह आ रहे हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जेजेपी कार्यालय नई अनाज मंडी नूंह में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज मुख्य अतिथि रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने की। बैठक को संबोधित करते हुए राजेश भारद्वाज ने कहा कि 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिला कार्यालय जेजेपी, नई अनाज मंडी, नूंह में पार्टी के शीर्ष नेता कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंचेंगे। उन्होंने नूंह जिले के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं।
उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नूंह जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नूंह अनाज मंडी पहुंचकर अपने प्रिय नेता दुष्यंत सिंह चौटाला के विचार सुनेंगे। इस अवसर पर संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में नूंह हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद, युवा प्रदेश सचिव साकिर खान, जिला उपाध्यक्ष लख्खू दिहाना, मोहम्मद नसीम रोजकामेव, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हमीद पापड़ा, जिला कार्यालय सचिव आफताब अहमद, जिला सचिव आज़ाद भूदर, जिला प्रचार सचिव नाजिश खान इंजीनियर सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर 22 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
